108MP कैमरा, 16GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ आ रही है Vivo T4 5G स्मार्टफ़ोन, महज 20 हज़ार रूपए में

जैसा की आप सब जानते होंगे आज कल बढ़ते 5G के उपयोग को देखते हुए हर कोई चाहता है की उसके पास एक फीचर्स से भरपूर 5G स्म्मार्टफ़ोन हो, आपको बता दे नामी चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी विवो जिसके T सीरीज के फ़ोनों को भारत में काफी पसंद क्या है, कम्पनी उसी सीरीज के तहत एक और शानदार फ़ोन भारत में पेश करने जा रही है, जिसका नाम Vivo T4 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 108MP का मेन कैमरा दिया जायेगा, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत.

Vivo T4 5G का कैमरा है लाजवाब

इस चार्मिग लुक वाले फ़ोन के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल OIS कैमरा दिया जायेगा, इसके कैमरा एप में माइक्रो मूवी, ड्यूल व्यू विडियो, नाईट मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे फीचर मिलेंगे, सेल्फी के इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिससे अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: खुबसूरत डिजाईन और DSLR जैसे कैमरा के साथ लांच होने को तैयार Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

Vivo T4 5G के फीचर्स और कलर आप्शन

विवो का यह फ़ोन Android v14 पर बेस्ड होगा, इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 80W सुपरफ़ास्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देगी, यह केवल दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे निट्रो ब्लेज़ और वेलोसिटी वेव कलर शामिल होंगे.

Vivo T4 5G का डिस्प्ले और बैटरी

इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, बात की जाये इसके बैटरी की तो यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के शानदार बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का सुपरफ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा, इससे फ़ोन मात्र 29 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.

Vivo T4 5G की कीमत और लांच डेट

दमदार फीचर्स से भरपूर इस फ़ोन के लांच डेट के बार में कम्पनी द्वारा अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की गयी है, जबकि लीक के अनुसार यह फ़ोन अक्टूबर 2024 में लांच होगा, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹24,990 रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: 64MP के बड़े कैमरा मोड्यूल और 5000mAh बैटरी के साथ आया Realme C55 स्मार्टफ़ोन, कीमत है बहुत कम

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment