इस रक्षाबंधन अपने बहन को एक स्मार्टफ़ोन के रूप में शानदार तोहफा, चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रियलमी ने हालही में लांच किया अपने C सीरीज के तहत एक धाकड़ फ़ोन जिसका नाम Realme C55 है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Realme C55 का स्पेसिफिकेशन
Android v13 पर बेस्ड इस फोन में Mediatek Helio G88 चिपसेट के साथ 2 GHz क्लोक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे सन शावर और रैनी नाईट कलर शामिल है, कम्पनी इसमें 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड स्लॉट, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी देती है.
यह भी पढ़ें: 108MP शानदार कैमरा, 12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ आया लडकियों के दिलो पर छाने Realme 10 Pro स्मार्टफ़ोन
Realme C55 का डिस्प्ले और कैमरा
इस फ़ोन में 6.72 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 550 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, बात की जाये इसके कैमरा की यह 64 MP + 2 MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इस फ़ोन के कैमरा एप में HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, पनोरमा, टाइम लैप्स, जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है.
Realme C55 का बैटरी
रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAH लिथियम पोलिमर का बड़ा बैटरी देखने को मिलता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 95 मिनट का समय लगता है, वैसे इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी विकप्ल मिलता है.
Realme C55 की कीमत
बात की जाये इस दमदार फ़ोन के कीमत तो कम्पनी ने इसे हालही में कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है, जिसके 4GB+64GB = ₹8,999, 6GB+64GB = ₹9,999 और 8GB+128GB = ₹13,999 रखी गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट और स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: खुबसूरत डिजाईन और DSLR जैसे कैमरा के साथ लांच होने को तैयार Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत