भारतीय बाज़ार में सभी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनिया अपना एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच कर रही है। फ़िलहाल ट्राइंफ ने भी अपना एक धाकड़ क्रूजर बाइक भारत में पेश किया है जिसका लुक व् डिजाईन काफी आकर्षक है। इस बाइक का नाम Triumph Speed T4 रखा गया है। इस डैशिंग बाइक में 398cc का पावरफुल इंजन मिलता है जो बेहतरीन परफॉरमेंस से प्रदान करेगा। वहीँ यह कई लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर है।
Triumph Speed T4 के फीचर्स
आज कल ज्यादातर लोग नया बाइक लेते वक्त उसके फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते है। शानदार लुक वाले इस बाइक में कम्पनी कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देती है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फूटरेस्ट, ड्यूल चैनल ABS, फ्रंट तथा रियर डिस्क ब्रेक और हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर दिया जाता है। यह दो साल के वारंटी तथा तीन फ्री सर्विस के साथ आता है। साथ ही इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर मिलता है।
Triumph Speed T4 का परफॉरमेंस
ट्राइंफ के इस ज़बरदस्त बाइक में 398.15cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 36bhp पॉवर तथा 31NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड गियर के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
Triumph Speed T4 की कीमत
आप जरुर से इस लाजवाब बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे आपको बता दे यह बाइक 17 सितम्बर 2024 को ही भारत में लांच होगा। कम्पनी ने इसके शुरुवाती वेरिएंट की Ex-Showroom कीमत 2.17 लाख रूपए रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप ट्राइंफ के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स के साथ आया 2024 मॉडल Hero Hunk बाइक, पॉकेट फ्रेंडली कीमत में मिलेगा 60KMPL का माइलेज