सिर्फ ₹6,999 में खरीद 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Moto का नया स्मार्टफ़ोन

भारतीय बाज़ार में आये दिन मोटोरोला अपना एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच कर रही है। हालही में कम्पनी ने अपने G सीरीज के तहत एक धांसू फ़ोन मार्केट में उतारा है जिसका नाम Moto G04s रखा गया है। इस शानदार लुक व् डिजाईन वाले फ़ोन में 4GB के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 50MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया जाता है। अगर आप भी इस बजट फ़ोन को खरीदना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Moto G04s का स्पेसिफिकेशन

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Unisoc T606 चिपसेट के साथ 1.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। यह चार कलर आप्शन के साथ आता है जिसमे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर शामिल है। कम्पनी इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी अट्मोस सपोर्ट तथा 90Hz रिफ्रेश रेट देती है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 5200mAh बैटरी तथा 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आया Redmi Note 13 Pro Max स्मार्टफ़ोन

Moto G04s का डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.6 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाता है जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के दमदार बैटरी के साथ आता है जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 15W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटो का समय लगता है।

Moto G04s का कैमरा

मोटो के इस फ़ोन के रियर में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया जाता है। इसके कैमरा एप में पनोरमा, टाइम लैप्स, कंटीन्यूअस शूटिंग, टच टू फोकस, डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स मिलते है। वहीँ सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Moto G04s की कीमत

बात करे इस दमदार फ़ोन के कीमत की तो कम्पनी ने कुछ समय पहले ही भारत में लांच किया है यह केवल एक ह स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ आता है इसके 4GB+64GB=₹6,999 रखी गयी है। इसे आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें: बेहतरीन Curved डिस्प्ले और 16GB रैम के साथ आया Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment