लल्लनटॅाप फीचर्स के साथ KTM को मार्केट से उड़न छू करने आई TVS Apache RTR 160 Bike महज इतने में

नमस्कार दोस्तों, क्या आओ इन दिनों एक ज़बरदस्त इंजन वाला नया बाइक लेने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है। प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने हालही में अपना एक धाकड़ बाइक भारत में लांच किया है जिसका नाम TVS Apache RTR 160 रखा गया है। चार्मिंग लुक वाला यह बाइक पावरफुल इंजन के साथ 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। निचे हमने इसके परफॉरमेंस और कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

TVS Apache RTR 160 के फीचर्स

इस शानदार बाइक कई लल्लनटॅाप फीचर्स देखने को मिलते है जैसे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 6Ah की मेंटेनेंस फ्री बैटरी, 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस और रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे फीचर्स मिलते है। यह 5 साल के वारंटी तथा 5 फ्री सर्विस के साथ आता है। इसमें LED लाइट सेटअप दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: तगड़े इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ Apache की नींद उड़ाने आई KTM 125 Duke Bike, जाने कीमत

TVS Apache RTR 160 का इंजन और माइलेज

TVS की इस ज़बरदस्त बाइक में 159.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 15.82bhp पॉवर तथा 13.85NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे हर प्रकार के रास्तो से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है।

TVS Apache RTR 160 की कीमत

बात की जाये इस दमदार बाइक के कीमत की तो हालही में लांच हुए TVS Apache RTR 160 को कम्पनी ने कुल 5 अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। जिसकी Ex-Shworoom कीमत ₹1,46,726 से शुरू होकर ₹1,58,849 तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप TVS के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: प्रीमियम लुक और पावरफुल इंजन के साथ KTM की बत्ती गुल करने आई Bajaj Dominar 400 Bike, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment