तगड़े इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ Apache की नींद उड़ाने आई KTM 125 Duke Bike, जाने कीमत

आज कल सभी टू व्हीलर निर्माता कम्पनिया 125cc इंजन सेगमेंट के अंतर्गत एक से बढ़कर एक बाइक्स भारतीय बाज़ार में लांच कर रही है। हालही में भारत की नामी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कम्पनी KTM ने भी अपना एक धाकड़ बाइक भारत में पेश किया है जिसका नाम KTM 125 Duke रखा गया है। इस शानदार बाइक में तगड़े फीचर्स के साथ 125cc का दमदार इंजन दिया जाता है। जो की इस समय अपने सेगमेंट में बेस्ट है। निचे हमें इसके फीचर्स व् परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

KTM 125 Duke के फीचर्स

इस बाइक में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए जाते है। इसमें स्टैंड अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V, 8 AH बैटरी और क्लॉक दिया जाता है। यह 2 साल के वारंटी, 3 फ्री सर्विस और 155mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। आपको बता दे इस बाइक में हैलोजन बल्ब हेडलाइट तथा LED टर्न इंडिकेटर और टेललाइट दी जाती है।

यह भी पढ़ें: मात्र ₹2000 के आसान मंथली EMI पर घर जाये 70KMPL माइलेज वाला Hero HF Deluxe बाइक

KTM 125 Duke का इजन व् माइलेज

KTM के इस शानदार बाइक द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस के प्रदान करने के लिए कम्पनी इसमें 124.7cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 14.3bhp पॉवर तथा 12NM का टार्क जनरेट करती है। कम्पनी का दावा है की इससे आप 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है वहीँ इसकी टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंट की बताई जा रही है। यह 13.4 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड गियर के साथ आता है।

KTM 125 Duke की कीमत

बात की जाये डैशिंग लुक वाले KTM के इस बाइक के कीमत की तो कुछ महीनो पहले ही लांच हुए इस बाइक को कम्पनी ने केवल एक ही मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹2,09,071 रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स और 65KMPL माइलेज के साथ लांच New Hero Passion Xtec बाइक, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment