ब्यूटीफुल लुक और डिजाईन के साथ देती है 50Km का माइलेज 125cc इंजन वाली Suzuki Access 125 स्कूटी, जाने कीमत

क्या आप एक नया 125cc सेगमेंट में स्कूटी खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी सुजुकी ने कुछ समय पहले ही अपना एक शानदार स्कूटी भारतीय बाज़ार में पेश किया है, जिसका नाम Suzuki Access 125 है, इसमें 125cc का पावरफुल इंजन मिलता है जिसकी सहायता से आप इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भगा सकते है, आपको बता दे इसके लुक और डिजाईन की वजह से इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत.

Suzuki Access 125 के फीचर्स है शानदार

इस स्कूटी में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है, जैसे इसमें हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, मैटेनेंस फ्री 12V, 4Ah की बैटरी, 21.8 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, USB चार्जिंग पोर्ट, 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, यह LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ आता है, साथ ही कम्पनी इसके साथ दो साल की स्टैण्डर्ड वारंटी और चार फ्री सर्विस देती है.

यह भी पढ़ें: 150KM रेंज वाली Hero की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाया तहल्का, फीचर्स और कीमत जान ग्राहक हुए खुश

Suzuki Access 125 का इंजन और माइलेज

सुजुकी इस स्कूटी में 125cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8.7 PS पॉवर तथा 10NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है, यह 5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Suzuki Access 125 की कीमत

बात की जाये इस शानदार स्कूटी के कीमत तो कम्पनी ने इसे कुल चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, इसकी Ex-Showroom कीमत ₹96,243 से लेकर ₹1,07,836 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी सुजुकी के डीलर अथवा ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें: 52Km माइलेज के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स चार्मिंग लुक वाले Suzuki Avenis 125 स्कूटी में, जानिए कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment