क्या आप इस रक्षाबंधन अपने बहन को एक स्कूटी गिफ्ट करने की सोच रहे है तो आपको बता दे पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी सुजुकी ने हालही में लांच किया अपना धाकड़ स्कूटी जिसका नाम Suzuki Avenis 125 रखा गया है, इस शानदार स्कूटी में 124.3cc का दमदार इंजन और फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है, आइये देखे इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से.
Suzuki Avenis 125 में मिलते है कमाल के फीचर्स
इस डैशिंग लुक वाले में स्कूटी में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जाते है जैसे इसमें हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, 12V, 4Ah की मेंटेनेंस फ्री बैटरी, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट मिलते है, वहीँ यह चार फ्री सर्विस दो साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस स्कूटी में LED हेडलाइट टेललाइट तथा हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: लडकियों के दिलो पर राज करने आया Yamaha Ray ZR 125 स्कूटी शानदार लुक के साथ देगा 51Km का माइलेज
Suzuki Avenis 125 का इंजन और माइलेज
सुजुकी के इस स्कूटी में 124.3cc का फोर स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8.58bhp पॉवर तथा 10NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी का दावा है की इससे आप लगभग 52 किलोमीटर प्रति लीटर का मालेज अथवा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकाल सकते है, यह 5.2 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
Suzuki Avenis 125 की कीमत
क्या आप इस शानदार स्कूटी के फीचर्स और परफॉरमेंस देखने के बाद इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे सुजुकी ने इसे हालही में भारत में पेश किया है, यह केवल दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिनकी कीमते भी भिन्न है इसके दोनों वेरिएंट की कीमत निचे दी गयी है-
- Suzuki Avenis 125 Standard – ₹ 1,09,651
- Suzuki Avenis 125 Race Edition – ₹ 1,10,413
यह भी पढ़ें: 150KM रेंज वाली Hero की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाया तहल्का, फीचर्स और कीमत जान ग्राहक हुए खुश