16GB रैम और धांसू ट्रिपल कैमरा के साथ आया Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ कीमत है बेस्ट

आज के समय में नामी चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी रियलमी अपना एक से बढ़कर एक फ़ोन भारतीय बाज़ार में लांच कर रही है। फ़िलहाल कम्पनी अपने P सीरीज के अंतर्गत भी एक तगड़ा फ़ोन मार्केट में उतारने जा रही है जिसका नाम Realme P2 Pro 5G रखा गया है। इस शानदार फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। आइये जाने इसके कीमत, फीचर्स व् लांच डेट के बारे में।

Realme P2 Pro 5G का स्पेसिफिकेशन

Android v15 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। कम्पनी इस फ़ोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 3D वेपर चैम्बर कुलिंग सिस्टम, 256GB स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देगी।

Realme P2 Pro 5G के फीचर्स

इस फ़ोन में 6.78 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमे अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। बात करे इसके कैमरा की तो यह 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा OIS टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके कैमरा एप में स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पनोरमा जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा।

Realme P2 Pro 5G की बैटरी

रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAH लिथियम पोलिमर का दमदार बैटरी देखने को मिलेगा जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र कुछ मिनटों का समय लगेगा।

Realme P2 Pro 5G का कीमत और लांच डेट

बात की जाये इसके लौन्चिंग की तो कम्पनी ने इसके लांच डेट के बारे में अधिकारिक सुचना जारी करते हुए बताया है की यह भारत में 13 सितम्बर 2024 को लांच होगा। वहीँ इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,999 रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 200MP तूफानी कैमरा और 12GB रैम के साथ मार्केट में खलबली मचाने आया Honor 90 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत मात्र इतनी

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment