200MP तूफानी कैमरा और 12GB रैम के साथ मार्केट में खलबली मचाने आया Honor 90 5G स्मार्टफ़ोन, कीमत मात्र इतनी

आज कल सभी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनिया कैमरा पर ज्यादा फोकस करते हुए एक से बढ़कर एक कैमरा स्मार्टफ़ोन मार्केट में उतार रही है। फलहाल चीनी कम्पनी हॉनर ने भी हालही में अपने Honor 90 5G को भारत में पेश किया है। इसके द्वारा दमदार परफॉरमेंस प्रदान करने के कम्पनी ने इसमें पावरफुल प्रोसेसर के साथ 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देती है। साथ ही यह 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। निचे हमने इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

Honor 90 5G का स्पेसिफिकेशन

Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ 2.36GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। यह चार कलर आप्शन के साथ आता है जिसमे ब्लैक, ग्रीन , सिल्वर और ब्लू कलर शामिल है। कम्पनी इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है।

Honor 90 5G के फीचर्स

इस फ़ोन में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है जिसमे अधिकतम 1600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। बात की जाये इसके बैटरी की तो यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के धांसू बैटरी के साथ आता है जिसके साथ कम्पनी एक USB Type-C मॉडल 68W का फ़ास्ट चार्जर देती है। वहीँ यह रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Honor 90 5G का कैमरा

हॉनर के इस फोन में 200MP+12MP+2MP का ज़बरदस्त ट्रिपल कैमरा दिया जाता है। इसके कैमरा एप में स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, पनोरमा, स्माइल कैप्चर जैसे फीचर्स मिलते है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का लल्लनटॉप फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है इससे अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Honor 90 5G की कीमत

बात की जाये इस लाजवाब फ़ोन के कीमत की तो हालही में लांच हुए इस फ़ोन को कम्पनी ने केवल दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है। इसके 8GB+256GB=₹25,999 और 12GB+512GB=₹24,999 रखी गयी है। इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक और Dimensity 7300 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ लांच Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफ़ोन

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment