आज के समय में बेहतरीन माइलेज देने वाली बजट फ्रेंडली कार मिलना काफी कठिन है, ऐसे में आज हम लेकर आये मारुती के तरफ से आने वाली एक शानदार पॉकेट फ्रेंडली कार जिसका नाम New Maruti Celerio है, कम्पनी इसमें शानदार फीचर्स के साथ परफॉरमेंस के लिए 998cc का पावरफुल इंजन देती है जो की इस 5 सीटर कार को भरपूर पॉवर प्रदान करने में सक्षम है, अगर आप भी एक दमदार परफॉरमेंस वाला कम कीमत में नया फैमिली कार खरीदना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
New Maruti Celerio का फीचर और इंटीरियर
मारुती के तरफ से आने वाली इस फैमली कार में लाजवाब इंटीरियर देखने को मिलता है, इसमें ग्लोव बॉक्स, वैनिटी मिरर, हेडरेस्ट, 4 स्पीकर्स साथ ही 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, वहीँ इसमें पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, 313 लीटर बूट स्पेस मिल जाता है.
New Maruti Celerio का परफॉरमेंस
इस कार में 998cc का K10C पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 65.71 bhp पॉवर तथा 89NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 32 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड मैन्युअल अथवा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है, कम्पनी द्वारा बताया गया है की New Maruti Celerio से आप हाईवे पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज वहीँ सिटी में करीबन 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है.
New Maruti Celerio के सेफ्टी फीचर
बात की जाये इस शानदार फैमिली कार के सेफ्टी फीचर्स की तो कम्पनी इसमें 2 एयरबैग्स प्रोवाइड करती है, जिसे फ्रंट रो में ड्राईवर तथा पैसेंजर के सामने डैशबोर्ड में इनस्टॉल किया गया है, साथ ही यह एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है.
New Maruti Celerio की कीमत
दमदार परफॉरमेंस और ज़बरदस्त फीचर्स वाली इस कार को कम्पनी ने कुछ समय पहले ही भारत में पेश किया था, यह कुल 9 अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आती है, इसकी Ex-Showroom दिल्ली की ऑन रोड कीमत 5.44 लाख से शुरू होकर 7.93 लाख तक है, इससे सम्बंधित सारी जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के डीलर्स से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: 421KM रेंज के साथ सबको चौकाने आयी Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स के मामले में है Seltos से बेस्ट