जैसा की आप सब जनता होंगे की Tata Sumo को पिछले दो दशको से भारत में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन किसी कारणवस् कुछ सालो पहले ही सूमो को बनाना कम्पनी ने बंद कर दिया था, लेकिन इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए कम्पनी इसे एक बार फिर नए अवतार में भारत में लांच करने के तैयारी में है, इसमें 2956cc का पावरफुल इंजन के साथ कमाल का माइलेज और बेहतरीन स्पेस देखने को मिलेगा, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
New Tata Sumo में मिलेंगे ज़बरदस्त फीचर्स
और भी बेहतरीन लुक के साथ आने वाली टाटा सूमो में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे 8.24 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, साथ ही इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, क्रूज कण्ट्रोल मिलते है, यह प्रीमियम डैशबोर्ड, कीलेस एंट्री, आइडियल इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और पैडल शिफ्टर के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: चार्मिग लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया Maruti का सुफडा साफ़ करने Hyundai Exter 2024 कार, देखे डिटेल्स
New Tata Sumo का परफॉरमेंस
टाटा के इस कार में 2956cc का चार सिलिंडर CR4 डीजल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 83.83bhp पॉवर तथा 250NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 65 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
New Tata Sumo के सेफ्टी फीचर्स
बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ABS, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, रियर कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स मिल जायेंगे जो इसे सेफ बना देगा.
New Tata Sumo का लांच डेट और कीमत
हमें पता है की आप इस एसयूवी का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन आपको बता दे कम्पनी द्वारा इसके लांच डेट के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है, जबकि लीक से मिली जानकारी के मुताबिक यह जल्द भारत में लांच होने वाली है, वहीँ इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8.97 लाख रूपए रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: महज 15 हज़ार के आसान किस्तों में घर ले आये Honda Amaze सेडान कार देगी 20Km का माइलेज और लेटेस्ट फीचर्स