आज कल आपको रोडो पर आर दूसरी कार मारुती की देखने को मिलती है, जिसका मुख्य कारण सस्ते कीमत में बेहतरीन फीचर्स मिलना। हाल-फ़िलहाल में मारुती ने अपना एक और सबसे ज्यादा बिकने वाले कार Maruti Baleno का अपग्रेडेड वर्शन भारतीय बाज़ार में उतारा है। इस बार कम्पनी ने इसमें शानदार रिफाइंड इंजन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले दी है, आइये देखे इसके कीमत, खासियत और परफॉरमेंस के बारे में.
Maruti Baleno का फीचर्स और इंटीरियर
लाजवाब डिजाईन व् लुक वाले इस कार में तमाम फीचर्स व् बेहतरीन इंटीरियर देखने को मिलते है। इसमें ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ अच्छा ख़ासा कॉकपिट दिया जाता है। साथ ही इसमें 4.2 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और व्हीकल लोकेशन शेयरिंग मिलता है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो यह 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम के साथ आता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीँ इसमें इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो, कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते है।
यह भी पढ़ें: Mini Fortuner लुक में अपना जलवा बिखरने आयी New Toyota Hyryder, बेहतरीन फीचर्स और 28KM/L माइलेज के साथ
Maruti Baleno का परफॉरमेंस
इस लाजवबा कार में 1197cc का 1.2 लीटर k सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 88.50bhp पॉवर तथा 113NM का टार्क प्रोड्यूस करता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल तथा आटोमेटिक गियर बॉक्स और 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे आप 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
Maruti Baleno के सेफ्टी फीचर्स
बात की जाये इस कार के सेफ्टी की तो कम्पनी इसमें 6 एयरबैग्स प्रोवाइड करती है। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग और रियर व्यू कैमरा देखने को मिल जाता है।
Maruti Baleno की कीमत
बेहतरीन परफॉरमेंस और लाजवाब सेफ्टी वाली मारुती के लिए कार कम्पनी ने समय पहले ही भारतीय बाज़ार में लांच किया है। यह कई अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है। जिसकी Ex-Showroom कीमत 6.66 लाख से शुरू होकर 9.03 लाख तक जाती है।
यह भी पढ़ें: लक्जरी कम्फर्ट और तगड़े इंजन के साथ आया युवाओ का दिल जीतने MG Hector, जाने इसके फीचर्स और कीमत