लक्जरी कम्फर्ट और तगड़े इंजन के साथ आया युवाओ का दिल जीतने MG Hector, जाने इसके फीचर्स और कीमत

नमस्कार दोस्तों, अगर आप इन दिनों एक नया SUV खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे हालही में प्रसिद्ध कार निर्माता कम्पनी MG ने अपना एक धाकड़ 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम MG Hector रखा गया है, यह कार शानदार लुक डिजाईन तथा बेहतरीन इंजन के साथ आता है, वहीँ इसका प्रीमियम इंटीरियर लोगो को काफी पसंद आ रहा है, आइये जाने इसके कीमत, परफॉरमेंस और खासियत के बारे में.

MG Hector के खासियत

इस धाकड़ कार में काफी तगड़े फीचर्स दिए जाते है इसमें 14 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, वही यह वायरलेस चार्जिंग पैड, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 एम्बिएंट लाइट, ड्यूल पेन सनरूफ, इलेक्ट्रिक बूट ओपन जैसे फीचर्स के साथ आता है, इस कार में प्रीमियम ड्यूल टोन ब्लैक और वाइट कलर का इंटीरियर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: लक्जरी फीचर्स वाली New Maruti Celerio कार लांच, पावरफुल इंजन के साथ मिलता है 28KM का माइलेज, जाने कीमत

MG Hector का परफॉरमेंस

MG अपने इस कार में 2.0 लीटर टर्बो चार्ज 1956cc का डीजल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 167.67bhp पॉवर तथा 350NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 6 स्पीड मैन्युअल तथा आटोमेटिक गियर बॉक्स अथवा 60 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.

MG Hector के सेफ्टी फीचर्स

बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो यह कार कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स तथा ADAS फीचर्स से भरपूर है, इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, ब्रेक असिस्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, स्पीड अलर्ट, 360 व्यू कैमरा और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक दिया जाता है.

MG Hector की कीमत

आप जरुर इसके कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, तो आपको बता दे हालही में लांच हुए MG Hector को कम्पनी ने कई वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत 16.13 लाख से 26.21 लाख रूपए रखी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप MG के डीलर तथा कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Mini Fortuner लुक में अपना जलवा बिखरने आयी New Toyota Hyryder, बेहतरीन फीचर्स और 28KM/L माइलेज के साथ

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment