65KM भौकाली माइलेज से सबके नींद उड़ाने आया 2024 मॉडल Honda SP 125, कम कीमत में मिलते है बेहतरीन फीचर्स

नमस्कार दोस्तों, क्या आप अपने ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए एक परफॉरमेंस से भरपूर बेहतरीन माइलेज देने वाला नया बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है। प्रसिद्ध बाइक निर्माता कम्पनी हौंडा ने अपने धाकड़ बाइक Honda SP 125 को नए अवतार में और भी बढ़िया फीचर्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया है, इसमें पहले से शानदार इंजन के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स प्रोवाइड किये जा रहे है। आइये जाने इसका कीमत और फीचर्स।

Honda SP 125 के फीचर्स

हौंडा के इस नए बाइक में कई टॉपक्लास फीचर्स दिए जाते है, जैसे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 4.0Ah बैटरी, 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन, साइलेंट स्टार्ट विथ ACG मिलता है। यह LED हेडलाइट तथा हैलोजन टेललाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ आता है। इस बाइक के साथ कम्पनी 3 साल का वारंटी और 4 फ्री सर्विस देती है।

यह भी पढ़ें: KTM की बैंड बजाने आया डैशिंग लुक के साथ Bajaj Pulsar NS125 स्पोर्ट्स बाइक, देगी 50km/L का माइलेज

Honda SP 125 का इंजन व् माइलेज

इस बाइक में तगड़े परफॉरमेंस के लिए 124cc का फोर स्ट्रोक BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 10.72bhp पॉवर तथा 10.9NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 11.2 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड गियर के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Honda SP 125 की कीमत

आप जरुर इसके कीमत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे, चलिए आपको बताये इसकी कीमत तो यह कुछ महीनो पहले तीन विभिन्न वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया है, इसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,02,332 से लेकर ₹1,07,062 रखी गयी है।

यह भी पढ़ें: 65kmpl ज़बरदस्त माइलेज सबका दिल जीतने आई Hero Splendor Plus Xtec नए अंदाज में

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment