KTM की बैंड बजाने आया डैशिंग लुक के साथ Bajaj Pulsar NS125 स्पोर्ट्स बाइक, देगी 50km/l का माइलेज

जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में बजाज के पल्सर सीरीज का दबदबा पिछले एक दशक से बरक़रार है, हालही में कम्पनी ने अपने पल्सर NS सीरीज के तहत एक और धाकड़ बाइक भारत में पेश किया है, जो की Bajaj Pulsar NS125 है, इस डैशिंग लुक वाले बाइक में दमदार परफॉरमेंस, लेटेस्ट फीचर्स और शानदार ब्रकिंग सिस्टम दी जाती है, साथ ही यह 125cc का पावरफुल इजन के साथ आता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Bajaj Pulsar NS125 का परफॉरमेंस और डिजाईन

आपको बता दे पल्सर NS125 को कम्पनी ने काफी तगड़ा स्पोर्टी लुक प्रदान किया है, इसमें चौड़ा फ्यूल टांक दिया जाता है, जिसमे कुछ फाइबर एलिमेंट देखने को मिलते है जिससे इसका टैंक काफी मस्कुलर लुक देता है, वहीँ इसके हैलोजन हेडलाइट तथा टर्न इंडिकेटर और LED टेललाइट मिल जाता है.

बात की जाये इसके परफॉरमेंस की तो यह 124.45cc का फोर स्ट्रोक BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 11.99PS पॉवर तथा 11NM का टार्क जनरेट करती है, कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 103 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, वहीँ इसमें 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड मैन्युअल गियर मिलता है.

यह भी पढ़ें: कंटाप लुक के साथ देगी 55KM/L का माइलेज Bajaj Pulsar 125 बाइक, मात्र 12 हज़ार देकर ले जाए घर

Bajaj Pulsar NS125 के फीचर्स

इस धाकड़ बाइक में कम्पनी द्वारा फीचर्स की भरमार की गयी है, यह हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और DC, 12V, 8Ah VRLA के बैटरी के साथ आता है, आपको बता दे इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों तरह के आप्शन मिलते है, यह तीन फ्री सर्विस और पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है.

Bajaj Pulsar NS125 की कीमत

इस शानदार बाइक के फीचर्स और परफॉरमेंस के बारे में जानने के बाद आप जरुर से इसके कीमत के बारे में सोच रहे होगे, तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले दो विभिन्न स्टोरेज विकप्ल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा था, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,19,390 से ₹1,21,240 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें: 68KM माइलेज के साथ युवाओ के दिलो पर राज करने आयी Honda Shine 100 बाइक, कीमत है काफी कम

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment