क्या आप लेटस्ट फीचर्स वाला नया नेकेड स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते है तो यह आर्टिकल ख़ास आपके लिए है, भारत की प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज ने हालही में लांच किया दमदार स्पोर्ट्स बाइक जिसका लुक और फीचर्स देखे नौजवान काफी आकर्षित हो रहे है, जो की Bajaj Pulsar N160 है, इस बाइक को कम्पनी ने 1.5 लाख के बजट में लांच किया है, इसमें सिंगल चैनल ABS देखने को मिलता है, आइये जाने इस बाइक के इंजन, कीमत और खासियत के बारे में.
Bajaj Pulsar N160 का इंजन और माइलेज
जैसा की आप सब जानते होंगे की बजाज की पल्सर सीरीज अपने रिफाइंड इंजन की वजह से भारत समेत दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है, कम्पनी इसमें 164.82cc का 2 सिलिंडर आयल कूल्ड BS6 फेज II इंजन देती है, जो अधिकतम 15.68bhp पॉवर तथा 14.65NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे आप हर प्रकार के रास्तो पर 51.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेजं निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई जा रही है.
Bajaj Pulsar N160 के फीचर्स
बजाज की शानदार लूकिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12 V DC बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, जैसे फीचर मिलते है, साथ ही यह LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाता है, इस बाइक के साथ कम्पनी तीन फ्री सर्विस, 5 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी और 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है.
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
बात की जाये इस दमदार नेकेड स्पोर्ट्स के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले ही भारत में लांच किया है, यह कुल चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,50,477 से लेकर ₹1,66,377 रखी गयी है.
यह भी पढ़ें: New TVS Sport अब और भी बेहतरीन लुक के साथ देती है 82KM का माइलेज, महज इतनी कीमत में