क्या आप कम कीमत में एक शानदार इंजन तथा बेहतरीन माइलेज देने वाला नया बाइक ख़रीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे प्रसिद्ध भारतीय दो पहिया वाहज निर्माता कम्पनी TVS की मानी जानी बाइक TVS Sport का नया वेरिएंट लांच, इसमें नया 109cc का इंजन और SBT ब्रकिंग सिस्टम दिया जाता है, साथ ही यह बाइक 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान कर रहा है,आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
New TVS Sport के फीचर्स
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली TVS के इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12V, 4 Ah बैटरी, किक तथा सेल्फ स्टार्ट आप्शन, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर, स्पीडोमीटर जैसे फीचर मिलते है, इसमें हैलोजन हेडलैंप टेललाइट और टर्न इंडिकेटर दिया जाता है, आपको बता दे यह पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, चार फ्री सर्विस और 175mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: अपग्रेडेड वर्शन के साथ लांच हुई Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक, जाने शोरूम कीमत और फीचर्स
New TVS Sport का इंजन व् परफॉरमेंस
बात की जाये इस धमाकेदार बाइक के इंजन की तो कम्पनी इसमें 109cc सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8.19PS पॉवर तथा 8.7NM का टार्क प्रोड्यूस करते है, यह 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.
New TVS Sport की कीमत है बहुत कम
हमको लगता है की इसके फीचर्स और इंजन के बारे में जानने के बाद आप जरुर से इसे खरीदने की सोच रहे होंगे, आपको बता दे TVS ने इस बाइक को केवल दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है, आइये देखे इसके कीमत-
- TVS Sport Self Start (ES) – Alloy Wheels – ₹75,468
- TVS Sport Self Start (ELS) – Alloy Wheels – ₹79,675