रंगबाज लोगो की पहली पसंद Mahindra की Scorpio Classic S11, पॉवरफुल इंजन के साथ देती है 15KM का माइलेज

भारतीय बाज़ार में दबंग SUV के नाम से जानी जाने वाली नामी भारतीय चार वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा की मशहूर गाड़ी Mahindra Scorpio Classic S11 है। इस गाडी को कम्पनी ने पहली बार 2002 में लांच किया था, तब से लेकर अब तक इसके कई मॉडल बदले लेकिन इसके सेल में कोई कमी देखने को नहीं मिली। यह धांसू SUV अपने अग्रेसिव लुक और रोड प्रजेंस के वजह से जानी जाती है। आइये देखे इसके सभी लेटेस्ट फीचर्स, परफॉरमेंस तथा कीमत के बारे में।

Mahindra Scorpio Classic S11 का परफॉरमेंस

बेहतरीन लुक व् डिजाईन वाले इस गाडी में 2184cc का mHAWK फोर सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 130bhp पॉवर तथा 300NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स तथा 60 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है इससे आप 14.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। साथ ही टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: लक्जरी कम्फर्ट और तगड़े इंजन के साथ आया युवाओ का दिल जीतने MG Hector, जाने इसके फीचर्स और कीमत

Mahindra Scorpio Classic S11 का इंटीरियर और फीचर्स

इस गाडी के इंटीरियर में आपको वाइट तथा ब्लैक कलर का ड्यूल टोन प्रीमियम डैशबोर्ड मिलता है। वही इसमें कप होल्डर, आर्म रेस्ट और ग्लोव बॉक्स मिल जाता है। बात करे इसके फीचर्स की तो सबसे पहले इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलता है जो एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। साथ ही यह आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाते है।

Mahindra Scorpio Classic S11 के सेफ्टी फीचर्स

बात की जाये इस दमदार गाडी के सेफ्टी फीचर्स की तो इसके फ्रंट में 2 एयरबैग्स मिलते है। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम(ABS), एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते है। आपको जानकार ख़ुशी होगी की इस कार को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Mahindra Scorpio Classic S11 की कीमत

आप जरुर से इस रंगबाज़ गाडी के कीमत के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे होंगे, तो आपको बता दे कम्पनी इसे कुछ समय पहले चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। कम्पनी ने इसकी Ex-Showroom कीमत 16.41 लाख से लेकर 20.85 लाख रूपए रखी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी महिंद्रा के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें: डैशिंग लुक और 22KM/L माइलेज के साथ Nexon को धुल चटाने आई New Maruti Baleno कार, देखे कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment