16GB रैम, Curved डिस्प्ले और 5500mAh बैटरी के साथ मार्केट में खलबली मचाने आयी iQOO Z9s Pro 5G स्मार्टफ़ोन

मिडरेंज के बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ तबाही मचाने आया चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी iQOO का शानदार स्मार्टफ़ोन जिसका नाम iQOO Z9s Pro 5G रखा गया है, इस पॉवरपैक स्मार्टफ़ोन के रियर में बेहतरीन ड्यूल कैमरा सेटअप, 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 5500mAh का दमदार बैटरी दिया जाता है,अगर आपका बजट 20-22 हज़ार के बिच है तो यह फ़ोन 2024 में आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

iQOO Z9s Pro 5G का स्पेसिफिकेशन

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ 2.63Ghz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे लुक्से मार्बल और फ्लैम ऑरेंज कलर शामिल है, कम्पनी इसमें IP64 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, वेट टच टेक्नोलॉजी और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है.

यह भी पढ़ें: OMG ! सबसे सस्ता वायरलेस चार्जिंग वाला फ़ोन Motorola Edge 50 Pro 5G लांच, 8GB रैम और धांसू कैमरा के साथ

iQOO Z9s Pro 5G का डिस्प्ले और बैटरी

इस फ़ोन में 6.77 इंच का करव्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, बात की जाये इसके बैटरी की तो कम्पनी इसमें 5500mAh के बड़े बैटरी के साथ 80W का फ़ास्ट चार्जर देती है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में महज 34 मिनट का समय लगेगा.

iQOO Z9s Pro 5G का कैमरा

आईकु के इस फ़ोन में 50MP+8MP का ड्यूल OIS टेक्नोलॉजी वाला कैमरा सेटअप दिया जाता है, इसके कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, 50MP मोड, सुपरमून जैसे फीचर मिलते है, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, जिससे फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

iQOO Z9s Pro 5G की कीमत

अप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे यह फ़ोन भारत में 21 अगस्त 2024 को तीन विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ लांच हुआ है, जिसके 8GB+128GB=₹24,999, 8GB+256GB=₹26,999 और 12GB+256GB=₹28,999 रखी गयी है. इसे आप 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म अमेज़न से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 120W फ़ास्ट चार्जर, एडवांस फीचर्स और प्रीमियम कैमरा के साथ Samsung को मिट्टी में मिलाने आया OnePlus 13R स्मार्टफ़ोन

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment