एंड्राइड फ्लैगशिप फ़ोनों के केटेगरी में हमेशा से सैमसंग और वनप्लस का आमना-सामना होता रहता है, फ़िलहाल वनप्लस अपना एक प्रीमियम फीचर्स तथा बेहतरीन कैमरा वाला फ्लैगशिप फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus 13R रखा गया है, इस शानदार फ़ोन में अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर, धाकड़ ट्रिपल कैमरा सेटअप और 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा, इस लेख में हमने इसके लांच डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन में बारे में विस्तार से चर्चा की है.
OnePlus 13R का स्पेसिफिकेशन
इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 पावरफुल चिपसेट के साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा जो की Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा, साथ ही इसमें 6.81 इंच करव्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमे अधिकतम 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.
OnePlus 13R का कैमरा होगा लल्लनटॅाप
आपको बता दे इस फ़ोन के रियर में 50MP+50MP+32MP का ट्रिपल OIS टेक्नोलॉजी वाला कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिससे DSLR जैसे फोटो तथा 4K विडियो शूट कर सकते है, वही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा जो अल्ट्रा HD विडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा.
OnePlus 13R की बैटरी और फीचर्स
वनप्लस के इस फ़ोन द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करे हेतु कम्पनी इसमें 5500mAh लिथियम पोलिमर का पावरफुल देगी, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, इससे फ़ोन महज 24 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. आपको बता दे यह फ़ोन कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आएगा जिसमे सेफ्टी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर अथवा फेस अनलॉक, IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग और 5G कनेक्टिविटी शामिल होंगे.
OnePlus 13R का लांच डेट व् कीमत
कम्पनी ने फ़िलहाल इसके लौन्चिंग के बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, जबकि लीक्स्टर की माने तो यह भारत में अक्टूबर 2024 में लांच होगा, बाकी बात करे इसके कीमत की तो इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹45,990 रखी जा सकती है.