जैसा की आप सब जानते है की हुंडई वर्ना पिछले 10 सालो से सेडान सेगमेंट में भारतीय बाजार में राज कर रही है, कम्पनी ने अपना रुतबा बरक़रार रखने के लिए Hyundai Verna का फेसलिफ्ट वर्शन भारतीय बाज़ार में उतारा जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है, इसमें 1482cc का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है, साथ ही यह 16 इंच के बड़े एलाय व्हील के साथ आता है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Hyundai Verna 2024 के फीचर्स और डिजाईन
हुंडई की यह कार लेटेस्ट फीचर्स से लैस है, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लोवे बॉक्स, फ्रंट और रियर की तरफ पार्किंग सेंसर, एडजस्टेबल स्टारिंग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, सिंगल पेन सनरूफ मिलता है, इस कार में 10.25 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग पैड, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: 28KM माइलेज और बहतरीन लुक के साथ लांच Maruti Grand Vitara 2024 कार, फीचर्स जान Creta को भूल जायेंगे
Hyundai Verna 2024 के सेफ्टी फीचर्स
बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, हील असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते है, साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स दिया जाता है, जो ड्राईवर व् पैसेंजर के फ्रंट और साइड के तरफ दिए हुए है.
Hyundai Verna 2024 का इंजन और परफॉरमेंस
Hyundai Verna 2024 में 1482cc का 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 157.57bhp पॉवर तथा 252NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह कार 45 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड मैन्युअल व् आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Hyundai Verna 2024 की कीमत
बात करे इसके कीमत तो कम्पनी ने इसे हालही में कई सारे अलग-अलग वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में पेश किया है, इसकी Ex-Showroom कीमत ₹11 से ₹17.42 लाख रूपए रखी गयी है, इससे सम्बंधित सारी पाने के लिए आप हुंडई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.