28KM माइलेज और बहतरीन लुक के साथ लांच Maruti Grand Vitara 2024 कार, फीचर्स जान Creta को भूल जायेंगे

आज कल चार पहिया वाहन खरीददार ज्यादतर कॉम्पैक्ट SUV की तरफ देख रहे है, क्युकी इस समय कॉम्पैक्ट SUV’s में अच्छे स्पेस के साथ फीचर्स भी काफी दमदार मिल जा रहा है, आज हम बात करेंगे प्रसिद्ध कार निर्माता कम्पनी Maruti के दमदार कॉम्पैक्ट SUV के बारे में जिसका नाम Maruti Grand Vitara रखा गया है, इसमें 1490cc का हाइब्रिड पेट्रोल+इलेक्ट्रिक इंजन मिलता है, जो हर प्रकार के रास्तो पर लगभग 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकलता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Maruti Grand Vitara 2024 के फीचर्स और सेफ्टी

मारुती के इस कार में 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम जो मिलता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पैड, 2DIN इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, रियर कैमेरा, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर और भी कई फीचर्स दिए जाते है, बात करे इसके सेफ्टी की तो इस कार में 6 एयरबैग्स, ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग और स्पीड अलर्ट देखने को मिलता है.

यह भी पढ़ें: 40kmpl माइलेज के साथ आई Maruti Swift Hybrid, जाने कब होगी लॉन्च

Maruti Grand Vitara 2024 में 17 इंच का एलाय व्हील दिया जाता है, जिसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है, इसका बूट स्पेस 373 लीटर का तथा 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है.

Maruti Grand Vitara 2024 का इंजन और परफॉरमेंस

इस कार के परफॉरमेंस को बेहतरीन बनाने के लिए 1490cc का M15D स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 91.18bhp पॉवर तथा 122NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 45 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की यह कार हाईवे पर 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालेगी तथा इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा की नापी गयी है.

Maruti Grand Vitara 2024 की कीमत

हमें पता है की आप इस कार की कीमत जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे होंगे, आपको बता हालही में लांच हुए Maruti Grand Vitara 2024 को कम्पनी ने कई वेरिएन्ट्स के साथ मार्केट में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹10.87 से ₹19.97 तक जाती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar 5-Door नए फिचर्स के साथ हुई पेश, 5 डोर के साथ इस महीने में होगी लॉन्च

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment