भारतीय बाज़ार में आये दिन टू व्हीलर कम्पनिया अपना रुतबा कायम रखने के लिए एक से बढ़कर एक ज़बरदस्त बाइक्स भारत में लांच कर रही है। हालही में हीरो ने भी आपना एक धाकड़ बाइक मार्केट में उतारा है जिसका नाम Hero Xtreme 160R रखा गया है। चार्मिंग लुक वाले इस बाइक में पावरफुल इंजन के साथ सिंगल चैनल ABS और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है। निचे हमने इससे सम्बंधित सारी बातो पर विस्तार से चर्चा किया है।
Hero Xtreme 160R का परफॉरमेंस
डैशिंग लुक और धमाकेदार फीचर्स वाले हीरो के इस शानदार बाइक में 163cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक BS6 II इंजन दिया जाता है जो 15bhp पॉवर तथा 14NM का टार्क प्रोड्यूस करता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है। यह वेट मल्टीप्लेट क्लच और 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है।
Hero Xtreme 160R के फीचर्स
आज के समय में लोग बाइक खरीदने समय उसके इजन और लुक के साथ फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते है। आपको बता दे यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर और 167mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। साथ ही यह चार फ्री सर्विस और पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है। कम्पनी इसमें LED हेडलाइट सेटअप देती है।
Hero Xtreme 160R की कीमत
आप जरुर से इसके कीमत के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में कुल पांच अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है। जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,34,029 से शुरू होकर ₹1,61,244 तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: कंटाप लुक के साथ देगी 50KMPL का माइलेज New Honda SP160 बाइक, जाने कीमत