कंटाप लुक के साथ देगी 50KMPL का माइलेज New Honda SP160 बाइक, जाने कीमत

आज के समय में हौंडा लगातार अपना एक से बढ़कर एक बाइक भारतीय बाज़ार में उतार रहा है फ़िलहाल कम्पनी ने अपने SP सीरीज के तहत एक कंटाप लुक वाला बाइक भारत में लांच किया है जिसका नाम Honda SP160 रखा गया है। शानदार लुक व् डिजाईन वाले इस बाइक में कम्पनी दमदार इंजन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए जाते है। अगर आप भी इन दिनों नया बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। निचे हमने इसके सम्बंधित सारी जानकारी पर विस्तार से चर्चा की है।

Honda SP160 का इजन व् माइलेज

डैशिंग लुक वाले इस बाइक में 162.71cc का सिंगल सिलिंडर BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 13.27bhp पॉवर तथा 14.58NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे आप 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है।

यह भी पढ़ें: नए लुक और 70KM/L माइलेज से सबको चौकाने आया Bajaj CT 110x, और भी बेहतरीन इंजन के साथ

Honda SP160 के फीचर्स

तगड़े परफॉरमेंस वाले इस बाइक में शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 4.0Ah बैटरी, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन तथा 177NM का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह तीन साल के वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ आता है। इसमें LED हेडलाइट तथा टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर दिया जाता है।

Honda SP160 की कीमत

बात की जाये इस ज़बरदस्त बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसे हालही में दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है इसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,43,738 से शुरू होकर ₹1,48,577 तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ Yamaha को नानी याद दिलाने आया KTM 390 Duke बाइक

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment