68KM माइलेज के साथ लोगो का दिल जीतने आयी Hero की Super Splendor Xtec बाइक लेटेस्ट फीचर्स के साथ, जाने कीमत

क्या आप रोजाना ऑफिस जाने के लिए एक बेहतरीन माइलेज देने वाला नया बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे भारत की नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो ने हालही में अपना एक अपग्रेडेड धांसू बाइक भारत में लांच किया है, जिसका नाम Hero Super Splendor Xtec है, इसमें 124.7cc इंजन के साथ एक बार टंकी फुल करने के बाद 720 किलोमीटर का रेंज मिल जायेगा, आइये जाने इसके कीमत, परफॉरमेंस और खासियत के बारे में.

Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स

हालही में लांच हुए Hero के शानदार बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, मेंटेनेंस फ्री 12V – 4Ah/ETZ5 बैटरी, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे फीचर्स मिलते है, यह LED हेडलाइट तथा हैलोजन टर्न इंडिकेटर व् टेललाइट के साथ आता है, कम्पनी इसके साथ 5 साल की वारंटी, 4 फ्री सर्विस और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है.

यह भी पढ़ें: New TVS Sport अब और भी बेहतरीन लुक के साथ देती है 82KM का माइलेज, महज इतनी कीमत में

Hero Super Splendor Xtec का इंजन और माइलेज

इस बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 10.72bhp पॉवर तथा 106NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी का दावा है की यह बाइक हर कंडीशन में 72 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी, साथ ही इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर भगा सकते है, यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है.

Hero Super Splendor Xtec की कीमत

बात करे इस शानदार डेली रूटीन यूज़ बाइक मिडिल क्लास वालो के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है, इसे कम्पनी ने कुछ समय पहले ही दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भिन्न है, जो निचे दिए गये है-

  • Hero Super Splendor Xtec Drum – ₹98,769
  • Hero Super Splendor Xtec Disc – ₹1,03,172

यह भी पढ़ें: Yamaha MT 15 के अरमानो पर पानी फेरने आया Bajaj का New Pulsar N160 नेकेड स्पोर्ट्स बाइक, बेहतरीन फीचर्स के देता है कमाल का माइलेज

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment