जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में पिछले कई सालो से हीरो के बाइक्स काफी पसंद किये जाते है। फ़िलहाल कम्पनी अपने पोपुलर बाइक Hero Hunk को एक बार फिर नए अवतार में लांच करने जा रहा है। आपको बता दे कम्पनी इस शानदार बाइक में पावरफुल इंजन के साथ सिंगल चैनल ABS देगी। वहीँ यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के साथ आएगा। अगर आप भी इन दिनों एक नया दमदार बाइक खरीदना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
Hero Hunk के फीचर्स
आज कल हर कोई नया बाइक खरीदते समय उसके फीचर्स को अहम भूमिका देता है। इसीलिए कम्पनी इसमें कई सारे तगड़े फीचर्स देगी। यह फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, सेल्फ तथा किक स्टार्ट आप्शन, 12 V -4 Ah बैटरी और 145mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा। इसमें LED लाइट्स सेटअप दिया जायेगा। साथ ही यह तीन फ्री सर्विस तथा पांच साल के वारंटी के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त लुक और तगड़े फीचर्स के साथ जलवा बिखेरने आई New Honda Activa 7G स्कूटी, जाने कीमत
Hero Hunk का इंजन और माइलेज
इस ज़बरदस्त बाइक में कम्पनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए 149cc का BS6 II इंजन देगी जो अधिकतम 14bhp पॉवर तथा 13NM का टार्क प्रोड्यूस करेगी। यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और एयर कुलिंग सिस्टम के साथ आएगा। लीक से मिली जानकारी के अनुसार इससे आप हर कंडीशन में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।
Hero Hunk का लांच डेट और कीमत
आपको बता दे कम्पनी द्वारा फ़िलहाल इसके लौन्चिंग के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं साझा की है। जबकि लीक से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है यह भारत में 2025 के शुरुवाती महीनो में लांच होगा। वहीँ इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹ 80,309 रखी जा सकती है। इससे सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield को मात देने आई दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत