Royal Enfield को मात देने आई दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ Jawa 42 Bobber बाइक, जाने कीमत

नमस्कार दोस्तों, क्या आप इन दिनों एक नया डैशिंग लुक और तगड़े परफॉरमेंस वाला बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे पोपुलर बाइक निर्माता कम्पनी जावा ने हालही में अपना एक शानदार बाइक भारतीय बाज़ार में पेश किया है जिसका नाम Jawa 42 Bobber रखा गया है। डैशिंग लुक व् फीचर्स वाले जावा के इस बाइक में कम्पनी 334cc पावरफुल इंजन के साथ ड्यूल चैनल ABS देती है। निचे हमने इसके कीमत और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की है।

Jawa 42 Bobber के फीचर्स

पोपुलर बाइक निर्माता कम्पनी जावा ने बुलेट की हेकड़ी निकालने के लिए अपने इस बाइक में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर और 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह दो साला के वारंटी और चार फ्री सर्विस के साथ आता है। इसमें LED लाइट दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक और 55KMPL माइलेज के साथ लांच Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक

Jawa 42 Bobber का परफॉरमेंस

बात की जाये इस ज़बरदस्त बाइक के परफॉरमेंस की तो कम्पनी इसमें 334cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 29.52bhp पॉवर तथा 32.74NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लुत्च के साथ आता है। कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इसके आप हर प्रकार के रास्तो से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है वहीँ इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है।

Jawa 42 Bobber की कीमत

आप जरुर से इस लाजवाब बाइक के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको बता दे कम्पनी इसे कुछ समय पहले पांच अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 2,50,006 से शुरू होकर ₹ 2,71,890 रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी जावा के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें: 84KMPL माइलेज से TVS की हवा निकालने आई New Bajaj Discover 100 बाइक, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment