नकास्कर दोस्तों, आपको बता दे दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी बजाज इन दिनों अपने पल्सर सीरीज के तहत एक से बढकर एक बाइक्स भारतीय बाज़ार में लांच कर रहा है जिसमे से एक है Bajaj Pulsar NS400Z, इस बाइक को कम्पनी ने महज कुछ महीनो पहले ही मार्केट में उतारा है। इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहजा है। इसमें 373cc का पावरफुल इंजन व् ड्यूल चैनल ABS दिया जाता है। निचे हमने इसके खासियत कीमत और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
Bajaj Pulsar NS400Z के फीचर्स
डैशिंग और स्पोर्ट्स लुक वाले इस तगड़े बाइक में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी व् चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड्स और 168mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ आता है।
Bajaj Pulsar NS400Z का इंजन और माइलेज
कम्पनी इस बाइक द्वारा दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें 373cc का लिक्विड कूल्ड ट्रिपल सिलिंडर BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 39.4bhp पॉवर तथा 35NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे 34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 154 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है।
Bajaj Pulsar NS400Z की कीमत और वेरिएंट
अगर आप भी तगड़े इंजन और दमदार फीचर्स वाले इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने हालही में केवल एक ही वेरिएंट और चार अलग-अलग कलर आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसकी Ex-Showroom कीमत ₹2,24,691 रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी विस्तार से पाने के लिए आप अपने नजदीकी बजाज के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: स्टाइलिश लुक और धाकड़ परफॉरमेंस के साथ आया Hero Xtreme 160R सपोर्ट बाइक, जाने कीमत