आज के समय में हर टू व्हीलर निर्माता कम्पनी अपना एक से बढ़कर एक बाइक भारतीय बाज़ार में उतार रही है। हालही में हीरो ने भी अपना कम बजट में शानदार परफॉरमेंस वाला नया स्पोर्ट्स बाइक भारत में पेश किया है, जिसका नाम Hero Xtreme 160R रखा गया है। इस धाकड़ बाइक में पावरफुल इंजन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और सिंगल चैनल ABS दिया जाता है। आइये देखे इसका कीमत, खासियत और परफॉरमेंस।
Hero Xtreme 160R के फीचर्स
आज के समय में लोग बाइक खरीदने समय उसके इजन और लुक के साथ फीचर्स पर ज्यादा ध्यान देते है। आपको बता दे यह बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर और 167mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है। साथ ही यह चार फ्री सर्विस और पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है। कम्पनी इसमें LED हेडलाइट सेटअप देती है।
यह भी पढ़ें: पावरफुल परफॉरमेंस और डैशिंग लुक साथ मार्केट में धूम मचाने आई TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट्स बाइक
Hero Xtreme 160R का इंजन व् माइलेज
डैशिंग लुक और धमाकेदार फीचर्स वाले हीरो के इस शानदार बाइक में 163cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक BS6 II इंजन दिया जाता है जो 15bhp पॉवर तथा 14NM का टार्क प्रोड्यूस करता है। कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आप इससे 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है। यह वेट मल्टीप्लेट क्लच और 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है।
Hero Xtreme 160R की कीमत
बात की जाये इस शानदार बाइक के कीमत के बारे में तो कम्पनी ने इसे कुछ समय पहले चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है। कम्पनी ने इसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,48,210 से ₹1,61,244 रखी है। इससे सम्बंधित और जानकारी विस्तारपूर्वक पाने के लिए आप अपने नजदीकी हीरो के डीलर से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 65KM भौकाली माइलेज से सबके नींद उड़ाने आया 2024 मॉडल Honda SP 125, कम कीमत में मिलते है बेहतरीन फीचर्स