एक दशक पहले भारतीय बाज़ार में राज करने वाली यामाहा की RX100 को कम्पनी ने कुछ सालो पहले डिसकंटिन्यू कर दिया था, लेकिन अब कम्पनी इसे नए अवतार तथा बेहतरीन इंजन के साथ भारत में एक बार फिर लांच करने जा रही है, New Yamaha RX 100 में हमें पहले से ज्यादा रिफाइंड 98cc का इंजन दिया जायेगा, जो ज़बरदस्त माइलेज के साथ अच्छा पॉवर भी प्रदान करेगी, वही इसका नया लुक रॉयल इनफील्ड तथा जावा की होश उदा देगा, आइये जाने इसके लांच डेट, कीमत और खासियत के बारे में.
Yamaha RX 100 का डिजाईन और फीचर्स
आज कल के नौजवान क्रूजर बाइक ज्यादा पसंद करते है तो यामाहा ने भी इस बात का ख़ास ध्यान रखते हुए RX100 में प्रीमियम क्रूजर बाइक वाला लुक दे रही है, साथ ही इसके फ्रंट में LED हेडलाइट्स दी जाएगी, बात की जाये इस शानदार बाइक के फीचर्स की तो कम्पनी इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पार्किंग लाइट्स, मोबाइल कनेक्टिविटी तथा मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी देगी, मिली जानकारी के मुताबिक यह 5 साल के वारंटी व् 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें: 61km/L माइलेज और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आया TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट्स बाइक, जाने कीमत
Yamaha RX 100 का इंजन व् परफॉरमेंस
यामाहा की बाइक्स अपने दमदार परफॉरमेंस के वजह से भारत समेत दुनिया भर में प्रसिद्ध है, आपको बता दे RX100 में 98cc का एयर कूल्ड BS6 II इंजन दिया जायेगा, जो 8.5bhp पॉवर तथा 11NM का टार्क जनेरेट करेगा, यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक अथवा 4 स-पेड मैन्युअल गियर के साथ आएगा, साथ ही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इससे आप 75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है.
Yamaha RX 100 का लांच डेट और कीमत
हम जानते है की आप इस बाइक के लौन्चिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, आपको बता दे कम्पनी ने फ़िलहाल इसके लांच डेट के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है, वही जानकारों की माने तो यह भारत में जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में लांच होगा, और इसके बेस मॉडल की कीमत 97 हज़ार रूपए रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Apache की हेकड़ी निकालने आयी Bajaj Pulsar N150 बाइक, बेहतरीन लुक के साथ मिलता है 46KM/L का माइलेज