क्या आप 125cc सेगमेंट में नया किफायती स्कूटी खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे प्रसिद्ध दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी Yamaha की नयी स्कूटी लांच जिसका नाम Yamaha Ray ZR 125 है, इस शानदार बाइक में 125cc का दमदार इंजन दिया जाता है, जो हर कंडीशन में लगभग 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही यह 12 इंच ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
Yamaha Ray ZR 125 के फीचर्स
लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर यामाहा के इस स्कूटी में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मेंटेनेन्स फ्री 12V,5.0 Ah की बैटरी, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, क्लॉक, 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट आप्शन दिया जाता है, यह दो साल के स्टैण्डर्ड वारंटी, चार फ्री सर्विस और 145mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इसमें हैलोजन हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर और टेललाइट देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: कीमत सिर्फ 69,999 रुपए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका, जानें डिटेल्स
Yamaha Ray ZR 125 का इंजन और माइलेज
यामाहा के इस स्कूटी में 125cc का एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 8.2PS का पॉवर तथा 10.3NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 5.2 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की इस स्कूटी से आप हर कंडीशन में 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकता है, साथ ही इसका टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा का नापा गया है.
Yamaha Ray ZR 125 की कीमत
बात की जाये इस शानदार स्कूटी के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुल 6 वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹ 1,02,988 से ₹ 1,17,873 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी Yamaha के डीलर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: TVS Jupiter को तड़ीपार करने आ रही है Honda Activa 7G स्कूटी 125cc के धाकड़ इंजन के साथ, जानिए कीमत