बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है यह यामाहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी करें

हम सब को मालूम ही है कि हमारे देश में फेस्टिवल सीजन चालू हो गया है। लोग बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मना रहे हैं। ऐसे में कंपनी के तरफ से फीटिवल सीजन में अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर अलग-अलग डिस्काउंट दिए जाते हैं। फेस्टिवल सीजन में मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाने के लिए आम नागरिक सालभर इंतजार करते हैं।

ऐसे में इस गणेश चतुर्थी के मौके जापानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी यामाहा ने अपने प्रोडक्ट 150cc Fz बाइक और यामाहा Fascino 152 Fi हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कम्पनी के तरफ से बंपर डिस्काउंट दिए जा रहे है। चलिए अब इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं..

Yamaha Fascino 125 Fi HYBRID
Yamaha Fascino 125 Fi HYBRID

यामाहा कम्पनी के तरफ से दिया जा रहा है डिस्काउंट

आम नागरिकों के लिए यामाहा मोटर्स इंडिया ने इस गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने 150cc Fz बाइक और यामाहा Fascino 152 Fi हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। यह ऑफर 30 सितंबर तक बात होगा और यह ऑफर सिर्फ महाराष्ट्र के लिए लागू होगा। खाने का मतलब जो लोग महाराष्ट्र के निवासी हैं या फिर महाराष्ट्र में रहते हैं उनके लिए या ऑफर काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

कंपनी के इन दो प्रोडक्ट पर दिया जा रहा है छूट

कंपनी ने यह कहा है कि 150cc Fz बाइक और यामाहा Fascino 152 Fi हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने के 30 तारीख तक ऑफर लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत 3000 रुपए का तत्काल कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा ऑफर में 7,999 रूपये से शुरू होने वाला कम डाउन पेमेंट और दोपहिया वाहन लोन पर आम नागरिकों को 7.99 प्रतिशत के कम ब्याज दर शामिल है।

Yahama Fascino 152 Fi हाइब्रिड इलेक्ट्रिक

आपको जानकारी के लिए बता दे कंपनी के इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर के पूरे भारत भर में काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पेट्रोल के साथ-साथ आप बैटरी से भी आसानी से चला सकते हैं। लोगों के पास बेहतर विकल्प के रूप में यह एक बेस्ट प्रोडक्ट है जिसे डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा देखने को मिलती है।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment