Yamaha Hybrid: कम कीमत में खरीदें यामाहा हाइब्रिड स्कूटर, बैटरी-पेट्रोल दोनों से चलेगा…

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा कंपनी की ओर से ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर एक क्वालिटी की टू व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग की जा रही है। मैन्युफैक्चरिंग के दौरान इनमें ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिन्हें  ग्लोबल लेवल पर पेश की जा रही है।

ऐसे में यदि आप भी यामाहा कंपनी के दीवाने हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। क्योंकि यह पेट्रोल और बिजली दोनों वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई हैं। मैं अभी बता दूं कि यह बाइक अपने आप में एक शानदार बाइक है। जिनका विवरण विस्तार से इस आर्टिकल में किया गया है…

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

तगड़ा सेफ्टी फीचर्स 

बात करते हैं इनकी सेफ्टी फीचर के बारे में तो इन्हें आधुनिक तकनीकी को देखते हुए कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें LED हेडलाइट और टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। ,मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, 21 लीटर का अंडर-सीट को शामिल किया गया है।

इनके अलावा ग्राहकों के डिमांड पर इनमें और सारे फीचर ऐड किए गए हैं। जैसे साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन, और स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) दी गई है। जो फूल एलइडी लाइटिंग के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी की सुविधा को प्रदर्शित करती है।

माइलेज और परफॉरमेंस

इस स्कूटी की परफॉर्मेंस काफी बेहतर बताई जाती है। जो प्रति लीटर के हिसाब से 68.75 किमी की माइलेज देने में सक्षम है। यह 6500 RPM पर 8.2 पीएस की अधिकतम पावर प्रोवाइड कराती है। साथ ही 5000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर की टॉर्च जनरेट करने में सक्षम है। इसमें SMG Motor का इस्तेमाल किया गया है। जिनके कारण इसकी मोटर, स्कूटर को एडिशनल 0.6 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल है।

कीमत

वर्तमान समय में यदि इसकी शुरुआती प्राइस देखी जाए तो ₹79,600 दी गई है। वहीं इसकी टॉप वैरियंट एवं मॉडल की ओर नजर डालें तो 92,530 रुपए तक पहुंच जाती है। आधुनिक तकनीकी के दौरान इन्हें चार रंगों में कंपनी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। जो यामाहा के सभी शोरूम में उपलब्ध कराई गई है।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment