भारतीय बाज़ार में आज कल आये दिन एक से बढ़कर एक स्कूटी लांच हो रहे है, फ़िलहाल पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी यामाहा ने भी अपना एक धाकड़ स्कूटी भारत में पेश किया है जिसका नाम Yamaha Aerox 155 रखा गया है। स्टाइलिश लुक व् डिजाईन वाले इस स्कूटी में पावरफुल इंजन दिया जाता है। इसको राइड करते समय आपको एकदम स्पोर्ट्स बाइक वाली आएगी। निचे हमने इसके फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
Yamaha Aerox 155 के फीचर्स
यामाहा के इस स्पोर्ट्स स्कूटी में कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12V,6.0 Ah बैटरी, 24.5 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल कनेक्टिविटी तथा चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कण्ट्रोल और 145mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह चार फ्री सर्विस और दो साल के स्टैण्डर्ड वारंटी के साथ आता है। इसमें LED लाइट सेटअप दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: 150KM रेंज और तगड़े परफॉरमेंस के साथ लांच हुई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे कीमत
Yamaha Aerox 155 का इंजन व् माइलेज
इस स्कूटी द्वारा बेहतरीन परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए कम्पनी इसमें 155cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है जो अधिकतम 14.75bhp पॉवर तथा 13.9NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 5.5 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप हर कंडीशन में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है। वहीँ इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है।
Yamaha Aerox 155 की कीमत
अप जरुर से इस शानदार स्कूटी के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे। आपको बता दे कम्पनी ने इसे हालही में केवल दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच किया है जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹1,77,588 से शुरू होकर ₹1,80,800 तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स के साथ देगी 140KM का रेंज Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज इतने कीमत में