बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी विवो का बड़ा धमाका लांच किया अपने Y सीरीज के तहत एक धांसू 5G स्मार्टफ़ोन जो हर किसी के बजट में आ जायेगा। कम्पनी ने इस शानदार फ़ोन का नाम Vivo Y28s 5G रखा है। इसमें 6GB रैम के साथ 6GB का वर्चुअल रैम और 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। आइये देखे इसके कीमत व् खासियत के बारे में।
Vivo Y28s 5G के फीचर्स
इस फ़ोन में 6.56 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 840 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह Android v14 पर बेस्ड है, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है।
Vivo Y28s 5G का कैमरा
इस धाकड़ फ़ोन के रियर में 50MP+0.08MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है। इसके कैमरा एप में नाईट मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पनोरमा, 50MP मोड, प्रो मोड जैसे फीचर्स मिलते है। सेल्फी के लिए इस तगड़े फ़ोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है। जो फुल HD विडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें: OnePlus को दिन में तारे दिखाने लांच हुआ 6000mAh और धांसू कैमरा के साथ Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफ़ोन
Vivo Y28s 5G की बैटरी
विवो का यह फ़ोन 5000mAh लिथियम पोलिमर के धाकड़ बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 15W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। इससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 2 घंटो का समय लगता है।
Vivo Y28s 5G की कीमत और कलर आप्शन
बात की जाये कलर आप्शन के साथ यह कुल दो अलग-अलग कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे मोचा ब्राउन और पर्पल कलर शामिल है। आपको बता दे हालही में लांच हुए Vivo Y28s 5G को कम्पनी ने तीन विभिन्न स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भी भिन्न है। आयी देखे इसके सभी वेरिएंट की कीमत-
Variants | Price |
4GB+128GB | ₹13,999 |
6GB+128GB | ₹14,999 |
8GB+128GB | ₹16,999 |
यह भी पढ़ें: प्रीमियम कैमरा, 12GB रैम और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ Vivo X90 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत