भारतीय बाज़ार चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी विवो आये दिन एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच कर रहा है। हालही में कम्पनी ने अपने V सीरीज के तहत एक डैशिंग लुक वाला फीचर्स से भरपूर फ़ोन भारत में लांच लांच किया है। जिसका नाम Vivo V29e 5G रखा गया है। इस फ़ोन द्वारा तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करने के लिए कम्पनी स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर व् 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम देती है। निचे हमने इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी साझा की है।
Vivo V29e 5G का स्पेसिफिकेशन
Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है। यह दो कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे आर्टिस्टिक रेड और आर्टिस्टिक ब्लू कलर शामिल है। कम्पनी इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज और 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देती है।
यह भी पढ़ें: 108MP धाकड़ कैमरा और 150W फ़ास्ट चार्जर से महज 17 मिनट होगा चार्ज Redmi Note 15 Pro 5G स्मार्टफ़ोन
Vivo V29e 5G के फीचर्स
इस फ़ोन में 6.78 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे अधिकतम 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। साथ ही यह 5000mAh लिथियम पोलिमर के शानदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है।
Vivo V29e 5G का कैमरा
विवो के इस फ़ोन के रियर में 64MP+8MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप OIS टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाता है। इसके कैमरा एप में नाईट मोड, माइक्रो मूवी, स्लो मोशन, टीम लैप्स जैसे फीचर्स मिलते है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया जाता है। जिसकी सहायता से हाई क्वालिटी के सेल्फी क्लिक कर सकते है।
Vivo V29e 5G की कीमत
आप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, तो आपको बता दे हालही लांच हुए इस फ़ोन को कम्पनी ने दो अलग-अलग स्टोरेज आप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है। इसके 8GB+128GB=₹23,499 और 8GB+256GB=₹26,999 रखी गयी है।
यह भी पढ़ें: 5400mAh बैटरी, 100W फ़ास्ट चार्जर और धाकड़ कैमरा के आया OnePlus 12 5G स्मार्टफ़ोन