जैसा की आप सब जानते होंगे की क्रूजर बाइक सेगमेंट में फ़िलहाल रॉयल इनफिल्ड की बाइक ही राज कर रही है, लेकिन हालही में लांच हुआ TVS नया डैशिंग लुक वाला क्रूजर बाइक जिसका नाम TVS Ronin रखा गया है, इसके लुक और फीचर्स देख ग्राहक दीवाने हो रहे है, इसमें 225.9cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है जिससे आप हर प्रकार के रास्तो से 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, इस बाइक के बारे में सारी जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.
TVS Ronin के फीचर्स है शानदार
यह बाइक में कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है इसमें लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 6Ah की बैटरी, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर मिल जाते है, साथ ही यह 3 फ्री सर्विस, 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 181mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, वहीँ इसमें LED हेडलाइट, टेललाइट व् टर्न इंडिकेटर दिया जाता है.
TVS Ronin का परफॉरमेंस
TVS के इस बाइक में 225.9cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक BS फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 20.1bhp पॉवर तथा 19.93NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 14 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है.
TVS Ronin की कीमत
बात की जाये इस शानदार बाइक के कीमत की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने हालही में कुल चार अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है, जिसकी Ex-Showroom दिल्ली की कीमत ₹1,80,040 से लेकर ₹2,04,613 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है.