आज कल 1 लाख से कम के बजट में दमदार फीचर्स वाला नया स्पोर्ट्स बाइक मिलना काफी कठिन है, लेकिन इसी मुश्किल को आसान करने पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने अपना धाकड़ बाइक भारत में लांच किया है, जिसका नाम TVS Raider 125 रखा गया है, इसमें बेहतरीन रिफाइंड इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है, आइये जाने इसके कीमत, खासियत और EMI प्लान के बारे में विस्तार से.
TVS Raider 125 का इंजन और माइलेज
TVS के शानदार बाइक में 124.8cc का एयर आयल कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 11.2bhp पॉवर तथा 11.2NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 10 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है, कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे आप 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है वही ओनर द्वारा मिली रिपोर्ट के अनुसार यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, इसकी टॉप स्पीड 99km/h नापी गयी है.
TVS Raider 125 के फीचर्स व् कीमत
इस बाइक में कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड, डिस्टेंस टू एम्प्टी, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, मेंटेनेंस फ्री 12V 4 Ah की बैटरी और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिल जाता है, साथ ही यह 3 फ्री सर्विस, 5 साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, बात करे इसकी कीमत को कम्पनी ने इसकी Ex-Showroom कीमत 1.14 से 1.25 लाख तक रखी गयी है.
TVS Raider 125 का EMI प्लान
इस लाजवाब बाइक की कीमत और परफॉरमेंस जानने के बाद आप जरुर इसे खरीदने की सोच रहे होंगे, आपको बता दे अगर आप इसके लिए 11 हज़ार डाउन पेमेंट करके 9.7% के ब्याजदर पर 36 महीनो की क़िस्त बंधवाते है तो आपको हर महीने ₹3,310 जमा करने होंगे, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप TVS के अधिकारिक साईट पर विजिट कर सकते है अथवा अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: KTM के पुर्जे हिलाने आयी Bajaj Pulsar NS200 स्पोर्ट्स बाइक, शानदार परफॉरमेंस के साथ देती है 45km/L का माइलेज