नमस्कार दोस्तों, क्या आप इस रक्षाबंधन अपने बहना को नयी स्कूटी गिफ्ट करने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम का है, आपको बता दे नामी दो पहिया वाहज निर्माता कम्पनी TVS की तरफ से आने वाली TVS Jupiter 110 स्कूटी आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है, इसमें 109.7cc का शानदार माइलेज प्रदान करने वाला दमदार इंजन दिया जाता है, साथ ही यह SBT ब्रकिंग सिस्टम के साथ आता है जो इसके ब्रेक्स को और भी बेहतर बनाता है. आइये जाने इसके कीमत, इंजन और खासियत के बारे में.
TVS Jupiter 110 के खासियत
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया है की यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाली स्कूटी है, बात की जाये इसके खासियत और फीचर्स की तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, 12V, 4Ah की मेंटेनेंस फ्री बैटरी, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, 163mm ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स मिल जाते है, साथ ही इस बाइक में LED हेडलाइट, हैलोजन टेललाइट व् टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter को कड़ी टक्कर देने आया स्टाइलिश लुक के साथ TVS Ronin बाइक, जाने कीमत और फीचर्स
TVS Jupiter 110 का इंजन और माइलेज
TVS के इस स्कूटी में 109.7cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक CVTi BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 7.77bhp पॉवर तथा 8.8NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 54 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 88 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, यह 5.8 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
TVS Jupiter 110 की कीमत
क्या आप भी इस धाकड़ स्कूटी के कीमत के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे 7 विभिन्न वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत ₹92,445 से लेकर ₹1,09,294 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप TVS के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.