आज के समय में कम बजट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पाना काफी कठिन हैं, लेकिन पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने हालही में अपना एक धाकड़ स्कूटर भारत में लांच किया जिसका नाम TVS iQube है, इस स्कूटर में कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ बड़ी वाटरप्रूफ बैटरी अथवा स्टैण्डर्ड ब्रकिंग सिस्टम मिल जाता है, आइये आपको इस शानदार स्कूटर के कीमत और खासियत के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताते है.
TVS iQube के फीचर्स है लाजवाब
कंटाप लुक वाले इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, 30 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, रीजनेरेटिव ब्रकिंग सिस्टम, डिस्टेंस टू डिस्चार्ज, स्टैंड अलार्म, क्लॉक और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते है, वहीँ यह 3 साल के बैटरी व् मोटर के वारंटी के साथ आता है, इसमें LED लाइट सेटअप देखने को मिलता है.
TVS iQube का मोटर और बैटरी
TVS के इस स्कूटर में बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए BLDC मोटर दिया जाता है जो अधिकतम 4400W का पॉवर प्रदान करता है, साथ ही इसमें 2.2 kWh लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है, जिसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है, जिससे इसे 0-80% चार्ज होने में लगभग 2 घंटो का समय लगता है, एक बारे फुल चार्ज होने के बाद इससे आप 75 किलोमीटर का रेंज निकाल सकते है. आपको बता दे इसकी बैटरी IP67 रेटिंग्स के साथ आता है जो इसे पानी और धुल से प्रोटेक्ट करता है.
TVS iQube की कीमत
बात की जाये इस शानदार स्कूटर के कीमत की तो कम्पनी ने इसे हालही में पांच अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसकी Ex-Showroom कीमत 1.15 लाख से 1.99 लाख तक रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलरशिप अथवा कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.
यह भी पढ़ें: EV स्कूटर सेगमेंट में तबाही मचाने आ रही है Honda Activa Electric स्कूटर, मिलेगा 195KM का रेंज महज इतने में