आज कल के ज्यादातर युवा एक नया स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते है जो की किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर्स दे, तो आज हम लेकर आये है भारत की प्रसिद्ध तो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS का शानदार स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम TVS Apache RTR 310 है, इसमें 312cc का पावरफुल इंजन तथा ड्यूल चैनल ABS दिया जाता है, साथ ही यह अपने नेकेड डिजाईन से ग्राहकों का देल जीत रहा है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
TVS Apache RTR 310 के फीचर्स है दमदार
इस बाइक में कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 8AH MF बैटरी, GPS और नेविगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट, राइडिंग मोड स्विच, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टार्ट है, इसमें LED हेडलाइट, टेललाइट तथा टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है, यह तीन फ्री सर्विस, दो साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: 51Km प्रति लीटर के माइलेजं के साथ लांच Yamaha R15 V4 स्पोर्ट्स बाइक, मिलता है दमदार इंजन और फीचर्स भी
TVS Apache RTR 310 का इंजन और माइलेज
इस बाइक की सबसे खास बात है इसका इंजन, कम्पनी इसमें 312cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन देती है, जो अधिकतम 35.6PS पॉवर तथा 28.7NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है, कम्पनी दावा करती है इससे आप हर कंडीशन में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा की मापी गयी है.
TVS Apache RTR 310 के वेरिएंट और कीमत
आप इस धांसू बाइक के फीचर्स जानकार इसे खरीदने की सोच रहे होंगे, चलिए आपको बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे कुल तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹2,91,232 से ₹3,17,339 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी आपको TVS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएगी.
यह भी पढ़ें: 160cc सेगमेंट में Apache और Pulsar की बोल्ती बंद करने आई Honda की नयी स्पोर्ट्स बाइक, जाने कीमत