61km/l माइलेज और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ आया TVS Apache RTR 160 4V स्पोर्ट्स बाइक, जाने कीमत

इस रक्षाबंधन बेहतरीन परफॉरमेंस वाला नया स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की है, नामी दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने लांच किया अपना धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम TVS Apache RTR 160 रखा गया है, इस शानदार बाइक में पावरफुल इंजन के साथ लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलता है, आइये जाने इसके बारे में संछिप्त में.

TVS Apache RTR 160 4V के फीचर्स

नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरपूर इस बाइक में हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लो बैटरी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12V, 6Ah की मेंटेनेस बैटरी, राइडिंग मोड स्विच मिल जाते है, यह बाइक चार फ्री सर्विस, पांच साल के स्टैण्डर्ड वारंटी और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इसमें LED हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: KTM के पुर्जे हिलाने आयी Bajaj Pulsar NS200 स्पोर्ट्स बाइक, शानदार परफॉरमेंस के साथ देती है 45km/L का माइलेज

TVS Apache RTR 160 4V का इंजन और माइलेज

TVS के इस बाइक में 159.7cc का एयर कूल्ड BS6 II बेहतरीन इंजन दिया जाता है, जो 15.82bhp पॉवर तथा 13.85NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, कम्पनी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इससे आप हर कंडीशन में 61 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की नापी गयी है, यह 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और वेट मल्टीप्लेट क्लच के साथ आता है.

TVS Apache RTR 160 4V का ब्रेक अथवा सस्पेंशन

आपको बता दे इसके फ्रंट तथा रियर में 17 इंच का एलाय व्हील मिलता है जो रेडियल ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है, इसमें सिंगल चैनल ABS ब्रकिंग सिस्टम दिया जाता है, साथ ही इसके फ्रंट में दिस्क्ट व् रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है, यह टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक डैम्पर सस्पेंशन मिल जाता है.

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत

बात की जाये इस धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक के कीमत की तो कम्पनी ने इसे कुल पांच अलग-अलग वेरिएंट के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमते भिन्न है, इसकी Ex-Showroom ऑन रोड कीमत ₹1,48,052 से ₹1,58,849 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 11 हज़ार डाउन पेमेंट करके घर ले आये 60km/L माइलेज वाली TVS Raider 125 बाइक, फीचर्स में Pulsar से है बेस्ट

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment