Toyota Innova अब E20 फ्यूल से दौड़ेगी, दूसरा मॉडल सस्ती गैस से भरेगा फर्राटा रफ्तार…

टोयोटा कम्पनी हाल में भारतीय मोबिलिटी 2024 एक्सपो में अपने पांच मॉडल को पेश की हैं।इनकी दिलचस्प बात यह कि यह सब अल्टरनेटिव फ्यूल के वर्क करती हैं। इसमें फ्लैक्स फ्यूल और हाइड्रोजन सेल भी शामिल हैं। इस गाड़ी का उत्घाटन Mrs इन्फ्राटक्चर मैन परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों हुआ.

आजकल नितिन गडकरी जी भारत के कम्पनीयों को इलेक्ट्रोनिक और फ्लैक्स फ्यूल वाली को गाड़ियों के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने को बोल रहे हैं. नितिन जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार उन्होंने अब इथेनॉल बेस्ड पेट्रोल पम्प के बारे में भी जानकारी दी हैं।

यह दुनिया की पहली वेरिएंट हैं जिसमे ओल्ड स्टार्ट सिस्टम दिया हैं. मतलब इस कार का इंजन -15 डिग्री सेल्सियस में भी वर्क कर सकता हैं. इस कार को पूरी तरह से टोयोटा किलोस्टर मोटर द्वारा भारत में ही बनाया गया है.ये कार 40 प्रतिशत इथेनॉल और 60 प्रतिशत इलैक्ट्रिक एनर्जी से चलेगा. यह एक सरकार द्वारा एक अच्छा कदम हैं,वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ।

Toyota Innova ethenol based car
Toyota Innova ethenol based car

यह कार इथेनॉल बेस्ड फ्यूल से चलेगी तो माइलेज की दिक्कत नहीं होगी. इसमें सैटेबिलिटी को मेंटेन करने के लिए हिल होल्ड कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, म्यूजिक सुनने के लिए स्पीकर्स और वेरी अट्रैक्टिव इंट्रियर, केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोंटमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ ईत्यादि बहुत अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इस इनोवा में हाईक्रोस सुरक्षा व्यवस्था हैं, जिसमे ABS, EBD, एयरबैग और ट्रेक्शन कंट्रोल शामिल हैं।

टोयोटा कम्पनी इस कार की लॉन्चिंग को लेकर लोग बहुत उतशाही लग रहे है, क्योंकि लोगो को लक्जरी और प्रीमियम लुक के साथ ethanol based इंजन भी मिल रहा हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें टोयोटा कम्पनी के द्वारा कोई ऑफिशियल डेट डिक्लेयर नही किया गया हैं. वही प्राइस की बात करें तो यह नॉर्मल इनोवा से थोड़ी महंगी हो सकती हैं।

  • सबसे ज्यादा फायदेमंद यह प्रदूषण कम करता. जिससे वायु प्रदुषण कम होगा, क्योंकि यह कार इथेनॉल बेस्ड कार हैं।
  • बढ़ती मंहगाई को देखते हुए यह एक आने वाले दिनों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता हैं, क्योंकि इथेनॉल बेस्ड फ्यूल सस्ता होता हैं।
  • कुछ अध्ययन से पता चला है की इथेनॉल बेस्ड इंजन आने वाले दिनों में उपयोगी साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment