लक्जरी कम्फर्ट और ख़ास डिजाईन के साथ लांच 2024 मॉडल Toyota Innova Crysta, जानिये कीमत

नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सब जानते होंगे की आज के समय कम कीमत में बेहतरीन कम्फर्ट और तगड़े फीचर्स वाला नया 7 सीटर कार मिलना काफी कठिन है। इस समस्या का निवारण लेकर टोयोटा ने लांच किया अपनी प्रसिद्ध SUV Toyota Innova Crysta का नया वेरिएन्ट, इसमें पहले से दमदार इंजन के साथ कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स दिए जाते है। निचे हमने इससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है।

Toyota Innova Crysta के फीचर्स व् इंटीरियर

इस कार में इनडायरेक्ट ब्लू एम्बिएंट लाइट और वुडेन फिनिश के साथ प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलता है। वहीँ इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल व् 300 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो यह 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम के साथ आता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें कीलेस एंट्री, क्रूज कण्ट्रोल व् आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते है।

Toyota Innova Crysta का परफॉरमेंस

टोयोटा के इस कार में 2393cc का 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है जो 147.51bhp पॉवर तथा 343NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 55 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है। कम्पनी का दावा है की इससे आप 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Toyota Innova Crysta का सेफ्टी फीचर

इस कार के सेफ्टी पर कम्पनी ने ख़ास ध्यान रखा गया है, यह 7 एयरबैग्स के साथ आता है वहीँ इसमें एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम, सीट नेल्ट वार्निंग और रियर कैमरा दिया जाता है। आपको बता दे इसे ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग्स दी गयी है।

Toyota Innova Crysta की कीमत

बात की जाये इस शानदार 7 सीटर कार के कीमत की तो यह हालही में कुल 7 अलग-अलग वेरिएन्ट्स के साथ आता है जिसकी Ex-Showroom कीमत 19.99 लाख से शुरू होकर 26.55 लाख तक जाती है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी टोयोटा के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Innova की बिक्री कम करने Ertiga के बाद लांच हुई Maruti Invicto 7 सीटर कार, जाने कीमत

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment