नमस्कार दोस्तों, अगर आपकी गाडियों में जरा से भी रूचि होगी तो आपने टाटा सूमो के बारे में जरुर सुना होगा। दमदार इंजन और शानदार परफॉरमेंस वाली इस SUV ने पिछले दो दशक से भारतीय बाज़ार में राज किया है, लेकिन किसी कारणवस कम्पनी ने इसे दिसकंटिन्यू कर दिया। आपको बता दे फ़िलहाल इससे संबधित जानकारी सामने आई है की कम्पनी इसे Tata Sumo Gold 2024 को जल्द भारत में लांच करने जा रहा है। इसके कुछ तस्वीर और फीचर्स क बारे में जानकारी भी सामने आ गयी है। जिसके बारे में हमने निचे विस्तार से चर्चा की है।
Tata Sumo Gold 2024 का परफॉरमेंस
दबंग लुक वाली इस SUV में कम्पनी 2956cc का 4 सिलिंडर CR4 डीजल इंजन देगी, जो अधिकतम 110bhp पॉवर तथा 250NM का टार्क प्रोड्यूस करेगी। यह 65 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगा। लीक से मिली जानकारी के अनुसार इससे हर हर प्रकार के रास्तो से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है, वहीँ इसकी टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंट की होगी।
यह भी पढ़ें: डैशिंग लुक और 22KM/L माइलेज के साथ Nexon को धुल चटाने आई New Maruti Baleno कार, देखे कीमत
Tata Sumo Gold 2024 के फीचर्स
टाटा की अपकमिंग बीस्ट SUV में कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो फ़िलहाल अन्य किसी गाडियों में नहीं मिलता है। इसमें पनारोमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स जैसे शानदार फीचर्स मिल जायेंगे। वहीँ यह वेंटीलेटेड सीट और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर के साथ आएगा।
Tata Sumo Gold 2024 का इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
टाटा सूमो गोल्ड के इस नए अवतार में प्रीमियम ड्यूल टोन फिनिश के साथ कप होल्डर और फ्रंट आर्म रेस्ट दिया जायेगा। साथ ही इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इस SUV में 6 एयरबैग्स, क्रूज कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल और 360 व्यू कैमरा मिल जायेगा।
Tata Sumo Gold 2024 का लांच डेट और कीमत
कम्पनी ने टाटा सूमो गोल्ड के इस नए अवतार के लांच डेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिसियल जानकारी साझा नहीं की है, वहीँ जानकारों का कहना है यह भारत में 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच होगा। साथ ही इसके बेस मॉडल की कीमत 9.6 लाख रूपए रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: रंगबाज लोगो की पहली पसंद Mahindra की Scorpio Classic S11, पॉवरफुल इंजन के साथ देती है 15KM का माइलेज