टाटा ने 100 मिलियन डॉलर में खरीदी अमेरिकी कंपनी, समझे कौन से टाटा शेयर में लगेगा अपर सर्किट

नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं आपका आज के इस आर्टिकल में आज हम एक बहुत ही धमाकेदार शेयर मार्केट न्यूज़ के बारे में बात करने वाले हैं. इस लेख में हम टाटा ग्रुप की कंपनी शेयर में लग सकता है अपर सर्किट इसके बारे में बात करने वाले हैं.

क्योंकि रतन टाटा शेयर में डाउन लगाकर मार्केट में पैसा कमा सकते हैं टाटा किया कंपनी विदेश में करने वाली है. अमेरिका डील इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे इसलिए को पढ़ते रहिए. हम आपको सब कुछ विस्तार में बताने वाले तो चलिए जानते हैं.

US की इंटरप्राइज फर्म

दोस्तों जिस खबर के बारे में हम बात करने वाले हैं या खबर US की इंटरप्राइज फर्म को टाटा ग्रुप की एक कंपनी खरीदने के बारे में बात कर रही है. जिसका ट्रांसलेशन आने वाले 6 से 9 महीने में कर दिया जाएगा. कंपनी ने अमेरिका की किसी बड़ी कंपनी पर डाउन लगाया हुआ है और वह देश विदेश में संचार सेवाओं का प्रबंधन करती है.

tata share update
tata share update

जिसका प्लेटफार्म कुछ ऐसा है कि टाटा की इस कंपनी को बहुत ही आगे ले जा सकता है. आने वाले समय में जिसको देखते हो टेक्नोलॉजी के मामले में इंडस्ट्री और मार्केट में सबसे अलग स्तर पर ले जाने के लिए. इस अमेरिकी कंपनी को खरीदने का प्रोसेस डाटा ग्रुप का एक नया प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए बनाया जा रहा है तो आइए इस बड़ी डील के बारे में समझते हैं.

मिल रही शानदार डील

अभी के समय में टाटा ग्रुप ने यह दाव लगाया है अमेरिका की Kaleyra नाम की कंपनी पर जिसकी पूरी तरह से काहे दिल में खरीदने की बात की जा रही है. जिसकी संख्या तकरीबन हंड्रेड मिलियन डॉलर की है अब इतनी बड़ी डील का इस रकम में करना टाटा के लिए बहुत ही छोटी मोटी बात है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी खरीदने की तो यह भी रतन टाटा जी की फितरत में आम बात है.

इस कंपनी को $725 प्रति शेयर पर सौ फ़ीसदी खरीदने का है. इसका प्रोसेस छह से 9 महीने में पूरा हो जाएगा और प्रोसेस पूरा होने पर टाटा ग्रुप की टाटा कम्युनिकेशंस अमेरिका की Kaleyra फार्म पर पूरा मालिकाना हक हो जाएगा.

अभी के समय में फिलहाल तो 28 जून 2023 को टाटा कम्युनिकेशन के शेयर में 6 से 7 फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली और बकरीद के दिन 29 जून को शेयर बाजार बंद होने के कारण कोई भी अपर सर्किट नहीं देखने को मिला.

लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि इस सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 30 जून तक बहुत ही अच्छा असर देखने को मिल सकता है यदि मार्केट खोलते समय ही निवेशक दवा लगा सकते हैं तो इस स्टॉक से काफी अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 7+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment