जैसा की आप सब जानते होंगे की टाटा कम्पनी के मालिक रतन टाटा जी ने लगभग 15 साल पहले मिडिल क्लास लोगो के लिए एक बेस्ट फैमिली कार लांच किया था जिसका नाम टाटा नानो रखा गया था। लेकिन बड़े-बड़े लोगो द्वारा उसे चिप और डब्बा कहने और ज्यादा ना बिकने के वजह से कम्पनी ने उसे डिसकंटिन्यू कर दिया था। लेकिन आपको जानकारी ख़ुशी होगी की टाटा एक बार फी Tata Nano 2024 को नए अवतार में और भी बेहतरीन डिजाईन व् फीचर्स के साथ लांच करने जा रहा है। आइये देखे इसके फीचर्स, कीमत और लांच डेट के बारे में।
Tata Nano 2024 के फीचर्स
शानदार लुक व् डिजाईन वाले टाटा के इस कार में कम्पनी कई तगड़े प्रोवाइड करने वाली है। जैसे 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, 296 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा मिल जायेगा। बात की जाये इसके सेफ्टी फीचर्स की तो यह 2 एयरबैग्स के साथ आएगा। वहीँ इसमें सेट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म और एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: टनाटन फीचर्स के साथ कम कीमत में लांच हुई 2024 मॉडल New Tata Altroz फैमिली कार
Tata Nano 2024 का परफॉरमेंस
टाटा की कार अपने दमदार परफॉरमेंस के वजह भारत समेत दुनिया भर में जानी जाती है। इसमे 924cc का पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 54bhp पॉवर तथा 71NM का टार्क प्रोड्यूस करेगा। यह 5 स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स और 24 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की इससे आप 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकेंगे।
Tata Nano 2024 का लांच डेट व् कीमत
आपको बता दे इस धांसू फैमिली कार के लांच डेट के बारे में फ़िलहाल कम्पनी द्वारा कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है। जबकि जानकारों द्वारा बताया जा रह है की कम्पनी ने इसे 2025 के शुरुवाती महीनो में लांच करेगी। वहीँ इसके बेस मॉडल की कीमत 2.80 लाख से शुरू होकर 3.54 लाख तक जाएगी।
यह भी पढ़ें: Creta की नानी याद दिलाने लांच हुई तगड़े फीचर्स के साथ 2024 मॉडल Kia Carens, 7 सीटर सेगमेंट में बेस्ट