22KM की माइलेज और बेहतरीन कम्फर्ट के साथ लांच होने को तैयार Tata Blackbird 2024, इस SUV का फर्स्ट लुक देख लोगो में उमड़ी ख़ुशी की लहर

भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर की आन बान और शान टाटा लेकर आ रही है Tata Curve के बाद अपना एक और शानदार कॉम्पैक्ट SUV जिसका नाम Tata Blackbird 2024 है, फ़िलहाल इसकी कुछ जानकारी सामने आ गयी है, जिसके अनुसार इसमें 1199cc का धाकड़ इंजन दिया जाएगा साथ ही पनारोमिक सनरूफ के साथ आएगा, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Tata Blackbird 2024 के फीचर्स

बेहतरीन लुक वाली इस कार में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल सीट, हाई माउंट स्टॉप लैंप, रियर विंडो वाइपर के साथ वॉशर जैसे फीचर मिलते है, इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम दिया जायेगा जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है, साथ ही यह रियर AC वेंट्स और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: भारत की नंबर 1 फैमिली कार New Maruti Alto के सामने Nexon पड़ी फीकी, नए फीचर्स और 28KM माइलेज से जीतेगी सबके दिल

Tata Blackbird 2024 का इंजन और माइलेजं

टाटा की इस कार में 1199cc का पावरफुल इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 99bhp पॉवर तथा 137NM का टार्क प्रदान करेगी, यह 42 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड मैन्युअल तथा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आएगी, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह कार हाईवे पर लगभग 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी.

Tata Blackbird 2024 के सेफ्टी फीचर्स

बात की जाये इस 5 सीटर SUV के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें ABS, EBD, ऑटो सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेस्सर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा देखने को मिल जायेंगे, साथ ही 6 एयरबैग्स के साथ आएगा, जो इसके सेफ्टी को और इम्प्रूव करेगा.

Tata Blackbird 2024 का लांच डेट और कीमत

आप जरुर से इस कार कीमत और लांच डेट के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको बता दे डैशिंग लुक वाली टाटा की यह कार जानकारों के अनुसार 2025 में लांच होगी, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत 11 लाख रूपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: सबके दिलो पर राज करने वाली Hyundai Verna 2024 का नया वेरिएंट है फीचर्स से भरपूर और देती है 20KM/L का माइलेज, देखे डिटेल्स

नमस्ते, मेरा नाम हर्ष निगम है और मैं उत्तरप्रदेश, जिला-संत कबीर नगर का रहने वाला हूँ | मैंने 2022 में ब्लॉगिंग की शुरुवात की थी, मुझे ऑटो, स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और टेक्नोलॉजी के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है. अब, dainikkhabri.com की सहायता से, मैं आप तक ऑटो-टेक्नोलॉजी जगत से संबंधित हर खबर पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ. धन्यवाद

Leave a Comment