भारतीय बाज़ार में आये दिन एक से बढ़कर एक बाइक्स लांच हो रहे है, ऐसे में रॉयल इनफील्ड भी कहा पीछे रहने वाला है। कम्पनी ने हालही में अपना एक पावरफुल बाइक भारत में पेश किया है, जिसका नाम Royal Enfield Shotgun 650 रखा गया है। डेविल लुक के साथ तगड़े फीचर्स इस बाइक में 648cc का धाकड़ इंजन दिया जाता है। इसमें ड्यूल चैनल ABS देखने को मिलता है। निचे हमने इस बाइक के कीमत और खासियत से सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है।
Royal Enfield Shotgun 650 का डिजाईन
आपको बता दे यह मिड साइज़ क्रूजर बाइक है। इसमें बड़े साइज़ का टियरड्राप शेप वाला फ्यूल टैंक मिलता है जो काफी मस्कुलर लुक प्रदान करता है। वहीँ इसके प्रीमियम राउंड शेप का हेडलाइट, स्पोक एलाय व्हील, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर दिया जाता है।
Royal Enfield Shotgun 650 का परफॉरमेंस
डैशिंग लुक वाले इस बाइक में 648cc का फोर स्ट्रोक एयर आयल कूल्ड BS6 II इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 47.65PS पॉवर तथा 52NM का टार्क प्रोड्यूस करती है। यह 13.8 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और स्लिपर क्लच के साथ आता है। कम्पनी द्वारा बताया जा रहा है की इससे आप हर कंडीशन में 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है।
यह भी पढ़ें: ज़बरदस्त फीचर्स और 65KMPL माइलेज के साथ लांच New Hero Passion Xtec बाइक, जाने कीमत
Royal Enfield Shotgun 650 के फीचर्स
रॉयल इनफिल्ड का यह बाइक कई प्रीमियम फीचर्स व् टेक्नोलॉजी से सम्पूर्ण है। इस शानदार बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टैंड अलार्म, 12 Ah, VRLA बैटरी, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी व् चार्जिंग पोर्ट, 140mm ग्राउंड क्लीयरेंस और क्लॉक जैसे फीचर्स मिलते है। यह 4 फ्री सर्विस के साथ आता है। साथ ही इसमें LED लाइट्स सेटअप देखने को मिलता है।
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत
बात करे डैशिंग लुक और दमदार परफॉरमेंस वाले रॉयल इनफील्ड के इस बाइक के कीमत की तो यह हालही में तीन अलग-अलग मॉडल्स के साथ भारतीय बाज़ार में लांच हुआ है। जिसकी Ex-Showroom कीमत ₹4,17,297 से लेकर ₹4,32,350 तक रखी गयी है। इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप रॉयल इनफील्ड के डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़ें: Pulsar 125 को मिट्टी में मिलाने आया 55KMPL माइलेज के साथ TVS Apache RTR 125 Bike, जानिये कीमत